Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नशेबाजी के विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर हुई थी फैजी की हत्या

 


-6 अप्रैल की रात को हुई थी फैजी की हत्या।

 -डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकाला गया था।

 -कब्र से निकालकर हुआ था शव का पोस्टमॉर्टम।

 -शव को प्रिजर्व करके एफएसएल लखनऊ भेजा गया था 

कानपुर नगर । नशेबाजी में हुए विवाद के चलते चमनगंज निवासी फैजी की हत्या उसके दो दोस्तों ने ही की थी । पड़ोस में रहने वाले दोस्तों ने फैजी को पहले ट्रैक्टर से गिरा दिया और फिर उसी ट्रैक्टर से कुचल डाला था । घटना की जांच में जुटी चमनगंज पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है ।

 गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में से एक की उम्र 16 साल है । घटना छह अप्रैल देर रात की है । पुलिस जांच में सामने आया कि नोमान ( 21 ) , सलमान ( 16 ) व मृतक फैजी तीनों रेलपटरी फहीमाबाद थाना चमनगंज के रहने वाले थे ।

 घटना की रात करीब 2 बजे काहू कोठी से गंगाघाट मलवा ले जाने के दौरान गांजा पिया गया । गांजा पीने के समय मृतक फैजी से नोमान और सलमान का विवाद हो गया था । इसके बाद रास्ते में सलमान व फैजी में गालीगलौज हो रहा था । इसी दौरान नोमान ने दोनों को मना किया लेकिन फैजी ने उसे भी गाली दे दी । इससे गुस्साए नोमान व सलमान ने फैजी को ट्रैक्टर से धक्का देकर नीचे गिरा दिया । फिर सलमान के कहने पर नोमान ने फैजी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था । 14 अप्रैल को मुख्तार अहमद के प्रार्थनापत्र पर मुकदमा लिखा गया था ।

 जिलाधिकारी के आदेश पर शव को 54 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया । शव को प्रिजर्व करके जांच के लिए लखनऊ एफएसएल भेजा गया थाघटना को छिपाने के लिए दोनों अभियुक्तों ने काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा बिछाए गये जाल में फंसते चले गये । पुलिस के पास दोनों के खिलाफ जब कॉल रेकॉर्डिंग , सीडीआर व परिस्थिजन्य साक्ष्य उपलब्ध हो गये तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ