रिपोर्ट - नैमिष शुक्ल
रस्सी से बंधा मिला युवक का शव क्षेत्र के मचा हड़कंप ।
आप को बताते चले कि उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र हरगॉव मुंद्रासन निवासी रंजीत पुत्र भिखारी का शव गांव के पास ही बाग में मिला जिसके गले में रस्सी बंधी थी सूचना पाकर मौके पर पहुची हरगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
वही मृतक के भाई पंकज का आरोप है कि गांव के ही श्री राम व उनकी माँ धमकी दिया करते थे अगर मृतक के भाई की माने तो कुछ दिनों से एक खरीदी गई गाड़ी के सम्बंध में इन लोगो का आपसी विवाद था ।
0 टिप्पणियाँ