Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद को पल भर में निपटाया, दोनों ही पक्ष मिलकर करेंगे भोज


मंगलवार को दोनों पक्ष द्वारा कराया जाएगा विशाल भोज, थानाध्यक्ष बिधनू को करेंगे सम्मानित।

ग्रामीणों तथा दोनों ही पक्षों ने थानाध्यक्ष को दी महापुरुष की उपाधि ।

कानपुर नगर। पचासों वर्ष से दो चचेरे भाइयों के बीच चले आ रहे जमीनी विवाद को थानाध्यक्ष ने पल भर में निपटा दिया, दोनों ही पक्षों ने थाना अध्यक्ष की जमकर सराहना की तथा जिस जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था उसी जमीन पर मंगलवार को दोनों पक्षों द्वारा एक बड़ा भोज कराया जाएगा जिसमें थानाध्यक्ष का ग्रामीणों द्वारा सम्मान भी किया जाएगा।

पूरा मामला बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राजा पुरवा खड़ेसर का है।

राजा पुरवा खड़ेसर गांव के रहने वाले रामबाबू यादव पुत्र स्वर्गीय फगुनी ने बताया कि उसके चचेरे भाइयों आत्माराम, लाल सिंह, नरेंद्र सिंह, नंदराम पुत्र गण धनीराम से पचासों वर्ष पहले से 17 बीघे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था रामबाबू के मुताबिक इस जमीन को लेकर कई बार अलग-अलग पार्टियों के सांसद विधायक द्वारा भी इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन मामला सुलझने की बजाय और उलझ गया।

द्वितीय पक्ष पर दर्जनों बलवा जैसे मुकदमे भी पंजीकृत हुए इसके बाद भी जमीनी विवाद को कोई हल नहीं निकल सका।

थानाध्यक्ष बिधनू विनोद कुमार सिंह द्वारा इस मामले की जांच शुरू की गई पूरा मामला समझने के बाद दोनों पक्षों के एक साथ बैठा कर समझौता कराने के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया।

थानाध्यक्ष विधनू विनोद कुमार सिंह द्वारा दोनों पक्षों को बैठा कर बातचीत की गई जिसके बाद पचासों वर्ष पहले झगड़े का हल निकल सका।

दोनों पक्षों से हुई बातचीत में रामबाबू यादव ने बताया कि थाना अध्यक्ष के फैसले से हम दोनों ही पक्ष बहुत खुश हैं और इतने वर्ष पुराने झगड़े को निपटाया हम दोनों परिवारों को एक किया हमारे लिए बहुत खुशी की बात है और थानाध्यक्ष किसी महापुरुष से कम नहीं है इसलिए हम दोनों पक्ष मिलकर उसी जमीन पर मंगलवार को एक भोज करेंगे जिसमें थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को सम्मानित भी करेंगे उनके वाक्य चातुर्य से प्रभावित होकर दोनों ही पक्ष खुशी खुशी एक साथ अपने घर गए।

इसी तरह ग्रामीणों ने भी थाना अध्यक्ष की जमकर सराहना की कितने वर्षों पुराने मामले को पल भर में खत्म कर दिया दोनों पक्ष दोनों भाइयों को फिर से एक कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ