Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डंकन के डायरेक्टर ने खुद को मारी गोली


कानपुर नगर, कानपुर फर्टिलाइजर डंकन के डायरेक्टर ने बुधवार की सुबह खुद को गोली मार ली। वह रेस्ट हाउस थे। घटना के बाद उन्हे गंभीर हालत में एक निजी अस्पाताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि गोली उनके कनपटी के पास हो गयी है। 

पुलिस ने घटना की बाबत छानबीन शुरू कर दी लेकिन अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। कानपुर फर्टिलाइजर डंकन ग्रुप में डायरेक्टर पद पर तैनात सुनील कुमार जोशी स्वरूप नगर के गेस्ट्रो लीवर अस्पताल के सामने रहते है। कानपुर कैंट स्थित नवशील अपार्टमेंट के पास बने विभागीय रेस्टहाउस में वह थे, जहां कम्पनी के कुछ और भी अधिकारी थे।

बताया जाता है कि सुनील कुमार यहां पर हर महीने दो बार निरीक्षण के लिए जाते थे। बुधवार की सुबह उन्होने रेस्ट हाउस के बाथरूम में पिस्टल से खुद को गोली मार ली। जब वह काफी देर तक बाथरूम से बाहर नही आये तो बंगले के कर्मचारियों ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो पाया कि वह खून से लथपथ पडे थे और पास ही में उनकी पिस्टल पडी थी। कमचारियों का कहना है कि उन्होने गोली चलने की आवाज नही सुनी। उन्हे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई। पुलिस के साथ फोरंेरिसक विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पडताल शुरू कर दी है। 

फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला खुदखुशी का लग रहा है लेकिन पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंची और कुछ कहने से बच रही है। वहीं मौके पर मौजूद परिवार वालों से भी पूंछतांछ की जा रही है।