
रिपोर्ट ...नैमिष शुक्ल
सीतापुर , यूपी के सीतापुर जिले में ग्राम प्रधान की दबंगई का आलम यह है की गरीब परिवार अपनी इज्जत बचाने के लिए दर-दर भटक रहा है उसकी सुनने वाला कोई नहीं है क्योंकि प्रधान अपने पैसे के बलबूते पर लगातार अपनी धमक रुतबा कायम कर रखा है ।
उसको अपनी रियाया को सरेराह मारना पीटना बेइज्जत करना आम बात होती जा रही है ।
आपको बताते चलें यह ताजा मामला सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर मजरा मानिकपुर का है जहां पर एक युवती जब शौच के लिए बाहर खेत में गई थी तो योगेंद्र व नैमिष जो दबंग प्रधान के भतीजे हैं ।
उन्होंने उसे जबरदस्ती खींच लिया युवती के विरोध करने पर उसे मारा पीटा तथा धमकी दी कि अगर कहीं पर भी हो मेरे खिलाफ कोई शिकायत की तुम्हारी हालत खराब कर जान से मार दूंगा जिससे उसका परिवार काफी दहशत में हैं वह दर-दर भटक रहा है कहीं थाने पर जाता है वही कही सीतापुर पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाता लेकिन उसकी अभी तक सुनी नहीं गई है क्या इसी प्रकार प्रधान की गुंडागर्दी व दबंगई से गरीबों की इज्जत लुटती रहेगी उस पर अंकुश लगाने वाला कोई नही सभी मूक दर्शक बन गए हैं ।
उधर एलानिया ग्राम प्रधान व उसका परिवार गांव में धमकी देते हुए कह रहे हैं कही कुछ नहीं होगा कुछ नहीं कर पाओगे कहीं पर जाओ मेरे पास पैसा है यह मेरी रियाया है अगर ज्यादा दौड़ धूप करोगो तो हरिजन एक्ट लिखवाकर मानूगा।जब इस प्रकरण की जानकर थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर की गयी तो उन्होंने प्रकरण की जाँच की जा रही है तत्काल कार्यवाही की जायेगी ।