Hot Posts

6/recent/ticker-posts

न्यायिक आदेशो को अवैध टाइपिस्टो से टाइप कराने का किया विरोध

कानपुर नगर, द लायर्स एसोसिएशन बिल्हौर अध्यक्ष सुशांक मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल बिल्हौर तहसीलदार से मिला तथा उन्हे ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि न्यायालय के पीठासीन अधिकारियों द्वारा न्यायालय की न्यायिक आदेशो की प्रतिलिपिया तहसील में कार्यरत लिपिकों से नही करायी जाती है।

 उन्होने बताया कि इन आदेशो के प्रतिलिपियां तहसील प्रांगण में बैठे हुए अनाधिकृत टाईपिस्टो से टाइप करायी जाती है, जिनके पास किसी भी प्रकार का कोई लाइसेंस नही होता है। ऐसी स्थिति में उक्त टाइपिस्ट वैधानिक रूप से किसी भी आदेश या अभिलेख को अंकित करने की आर्हता नही रखते है तथा अदेशों के न्यायालय के बाहर टंकण होने से न्यायालय की गोपनीयता ही नही भंग होति अपितु समय से पूर्व प्रतिलिपियों के माध्यम से आदेश की सूचना प्राप्त हो जाती है। मांग करते हुए कहा कि इस कार्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाये तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाये अन्यथा इसके लिए हमें बाध्य होना पडेगा।