Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परीक्षा केंद्र में शिक्षक खुले आम चला रहे नकल करवाने का खेल




रिपोर्ट ... नैमिष शुक्ल 

सीतापुर , यूपी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद परीक्षाओ में नकल रोकने में नाकाम दिख रहा जिला प्रशासन । यह ताजा मामला सीतापुर जिले में तहसील लहरपुर के डंडा टेक डिग्री कॉलेज ग्राम रंगवा का है जहां पर परीक्षा में खुलेआम चल रहा नकल करवाने का खेल। 
 उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ नकल विहीन परीक्षा कराने का हर सम्भव प्रयास कर रही हैं वही आदेशो की धज्जियाँ उड़ाती यह तस्बीर लहरपुर तंबौर मार्ग पर ग्राम रंगवा स्थित डंडा टेक डिग्री कॉलेज में पेपर से मिलान करके प्रशनो के उत्तर बनाते हुए कैमरे हुआ कैद शिक्षक।
परीक्षा केंद्र के बगल में पर्ची बना कर बच्चों के प्रश्न हल करवाता शिक्षक । पूछने पर बताया कि सांसद के कहने पर करवा रहे हैं नकल । अब सवाल यह उठता है कि सरकार के इतने शख़्त आदेश के बाद भी कैसे कॉलेज में कराई जा रही है नकल । रसायन विज्ञान का था पेपर,शिक्षक गेस पेपर से मिलान कर बना रहा था पर्ची ,बच्चों को धड़ल्ले से नकल करवाने का काला कारनामा हुआ उजागर । 
 जब डंडा टेक डिग्री कॉलेज में मौजूद असिस्टेंट प्रोफेसर विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नही है अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मैं यहां बैठा हूँ हमको जानकारी नही है वह शिक्षक के कारनामो को सिरे से नकार गए ।