
कानपुर देहात में विकास कार्यो को गति देने के लिये मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियो के साथ विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक की ।
बैठक के दौरान मुख्य विकस अधिकारी जोगिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, एन.आर.एल.एम., पेयजल सहित शासन द्वारा चलायी जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अच्छा कार्य करने वाले सचिवों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तो वही कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवो को कड़ी चेतावनी देते हुए समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने लगभग 5 घण्टे की समीक्षा के दौरान अधिकारियो के पेंच कसते नजर आये ।
वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2018-19 के 146 एवं वर्ष 2019-20 के 24 अपूर्ण आवासों को 15-20 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियों द्वारा आवास बनवाने में विलंब किया जा रहा है तो उसे व्यकितगत प्रयास कर बनाने के लिये प्रेरित करें यदि फिर भी ना माने तो उसके विरुद्ध FIR दर्ज कराकर धनराशि वसूली की कार्यवाई करे। निर्माण पूर्ण हो चुके आवासों पर नाम पट्टिका लगवाने और प्रत्येक निर्मित आवास के सापेच्छ लाभार्थी को 90 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही साथ ही आवास प्लस ऐप पर अपलोड कर लाभार्थी का सत्यापन कर लें, यदि कोई पात्र लाभार्थी छूट गया हो तो उसे रजिस्टर में अंकित कर लें।
मुख्यमंत्री आवास योजना 2019-20 के अपूर्ण आवासों को भी मानक के अनुसार पूर्ण करा सुनिश्चित करने के निदेश दिए
प्राकतिक संसाधन प्रबंधन के कार्यो एवं 10 सबसे खराब ग्राम पंचायतो में स्थिति खराब होने के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फटकार लगाई गई