Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राजिय गिरोह गिरफ्तार

रिपोर्ट...मनोज सिंह 
कानपुर देहात। यूपी के कानपुर देहात sog टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी । जहां SOG टीम ने जिले में चल रहे डीजल चोरी के एक अन्तर्राजिय गिरोह को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 3 ट्रक 1 कार समेत 18 ड्रम डीजल समेत 1एक SOG सिपाही को सम्मलित होने पर पूरे गिरोह भाँड़ा फोड़ किया है । 
 मामले में एसपी अनुराग वत्स ने अकबरपुर कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि SOG टीम और पुलिस ने जिले में एक सक्रिय गिरोह को गिरफ्तार किया है गिरोह की निशानदेही पर SOG टीम ने जिले से 19 लोगो को गिरफ्तार किया है । इस गिरोह में एसपी ने एक SOG में तैनात सिपाही को भी गिरोह में सम्लित होने पर गिरफ्तार किया है । 
वही एसपी ने ये भी बताया कि ये गिरोह कई सालों से डीजल चोरी कर रहा था । चोरी करके ये गिरोह जिले में 2 कोटेदारों को तेल सप्लाई कर दिया करता था । जिससे उनको भी गिरफ्तार किया गया है SOG के एक सिपाही को एक महीने सस्पेंड कर दिया गया था जिसकी जांच एसपी के द्वारा करवाई जा रही थी । इनके पास से 3 ट्रक और एक स्विफ्ट कार मिली है जिससे ये लोग टैंकर को निशाना बनाकर उससे डीजल चोरी कर लिया करते थे । इन 18 लोगो को अलग अलग जगह से जब गिरफ्तार किया गया तो SOG के उसी सिपाही का नाम भी सामने आया जिसको एसपी ने एक महीने पहले इसी मामले में सस्पेंड कर दिया था । अब इन सबको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । पकड़े गए ये सभी लोग प्रदेश के साथ दूसरे प्रदेशों के अलग अलग जिलो के रहने वाले है जो एक सरगना बनाकर काम कर रहे थे ।