
अछल्दा (औरैया) । लगभग एक हफ्ता पहले एक युवक की ट्रेन से उतरते समय पैर ट्रेन की नीचे चले गये थे जिससे उसके पैर कट गये थे जिसे सीएचसी पर भर्ती करवाया गया था जहाँ से हालत गम्भीर होने पर सैफई रिफर कर ट्रेन से पैर कटे युवक की उपचार के दौरान मौत ।
लेकिन हालत में सुधार न होने पर आगरा रिफर कर दिया गया था जहाँ लगभग 1 हफ्ता चले उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया l विगत 26 नवम्बर को महानदा एक्सप्रेस ट्रेन से
ग्राम लक्ष्मणपुर माफी निवासी ट्रेन से पैर कटे युवक की उपचार के दौरान मौत ।
सिंह शाक्य पुत्र रमेश चन्द्र उम्र लगभग 30 वर्ष दिल्ली से अपनी बहिन नीरज को बस द्वारा फिरोजाबाद लेकर आया जहाँ से उसने अछल्दा घर आने के लिये महानन्दा एक्सप्रेस पर सवार हो गया था रेलवे स्टेशन अछल्दा पर उतरते समय उसका पैर ट्रेन के नीचे चला गया था मृतक के छोटे भाई सत्य प्रकाश की शादी आज 5 दिसम्बर को होनी थी लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था वह अपनी बहिन को लेकर अछल्दा रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद कोच में बेग भुल गया था जिसे वह दुबारा ट्रेन में चढ़कर बैग लेकर उतर रहा था इस बीच गाड़ी चल दी थी।उतरते समय उसका पैर अन्दर चला गया जिससे उसके पैर कट गये थे तभी लोगो ने खींच लिया था सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल युवक को सीएचसी पर भर्ती किया गया जहां डॉ0 सुवोध कुमार ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुये उसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया गया जहाँ से उसे आगरा के लिये रिफर कर दिया गया था मृतक की 2 वर्ष पूर्व क्षेत्र के ग्राम दलीपुर निवासी ज्योति के साथ आज ही के दिन शादी हुयी थी मृतक सुरेन्द्र सिंह के छोटे भाई सत्य प्रकाश की शादी आज 5 तारीख घिरोर से होनी थी लेकिन इस अनहोनी घटना के बाद शादी को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है मृतक सुरेन्द्र सिंह के एक लगभग 1 वर्ष का पुत्र लव है मृतक की पत्नी का रोरो कर बुरा हाल है ।