Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किसानों में चली लाठियां , एक की मौत

भैंस बांधने के विवाद को लेकर किसान पर लाठियो से हमला, मौत
 पहले से चल रहा था विवाद, पुलिस को थी जानकारी 
 कानपुर नगर, घर के सामने खाली पडी जगह में दो घरो के आपसी विवाद का कारण बनी थी और खाली जगह पर भैंस बाधने को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका था। गुरूवार की सुबह एक बार फिर उसी स्थान पर भैंस बांधने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद सब्जी बेचने जा रहे बाइक सवार किसान पर लाठियों से हमला कर दिया गया और पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी, पूर्व में हुए विवाद की सूचना भी पुलिस को दी गयी थी लेकिन कार्यवाही न होने के कारण विवाद शांत नही हुआ, जिसका नतीजा एक जान चली जाने के रूप में सामने आया। बताया जाता है कि थानाक्षेत्र चैबेपुर के वाजिदपुर गांव में गुरूवार को तडके भैंस बाधने को लेकर वाजिदपुर निवाडी हरी बाबू तथा प्रदीप राठौर के बीच विवाद हो गया। पहले भी घर के सामने पडी जमीन पर भेैंस बांधने को लेकर विवाद चल रहा था और दोनो पक्षों में कई बार मार-पीट भी हो चुकी थी। पुलिस को भी इस विवाद की जानकारी थी। दो दिन पहले भी विवाद हुआ था। गुरूवार की सुबह तडके लगभग तीन बजे हरीबाबू सब्जी बेचने के लिए बाइक से निकला था कि रास्ते में उस पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया गया। मृतक के परिजनो ने बताया कि प्रदीप राठौर तथा उसके भाइयों ने हरी बाबू को लाठियों से पीट कर मार डाला। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बताया कि गुरूवार की सुबह तडके घायल युवक के रास्ते में पडे होने की उन्हे सूचना मिली तथा उसे मरणासन्न हालत में एलएलआर अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गयी। कहा मृतक के परिजनो ने दूसरे पर पर हत्या का आरोप लगया है, मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।