Hot Posts

6/recent/ticker-posts

न स्वयं सहन करें, न सहमने दे अत्याचार


कानपुर नगर, आचार्य नरेन्द्र देव नगर निगम महिला महाविधालय, हर्ष नगर में प्रचार्या डा0 ऋतम्भरा एवं शिक्षिकाओं ने निर्देशन में छात्राओं को बालिका सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी सरिता मिश्रा, पीएस महिला थाना, चैकी प्रभारी पिंक कानपुर द्वारा दी गयी। उन्होने छा़त्राओं से कहा कि आप सब अत्याचार को न तो स्वयं सहन करें और न ही किसी अन्य को सहन करने दें। कहा आप लोगों को किसी भी प्रकार डरने की आवश्यकता नही है। उन्होने छात्राओं को बालिका सुरक्षा से सम्बन्धित प्रमुख नं0 विमेन पान लाइन 1090, डायल 112, एम्बुलेन्स 112, सीओ नजीराजबाद 9454401459 तथा एसपी साउथ 9454400385 की जानकारी दी तथा कहा कोई समस्या हो तो इन नम्बरों पर संपर्क कर शिकायत की जा सकती है।