Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिलेंडर फटने से पांच दुकानें खाक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूसानगर रोड पर देर रात लगी आग 
 कानपुर नगर, मूसानगर रोड, घाटमपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बुधवार की देर रात अचानक आग लग गयी। आग की चपेट में आने से पांच दुकाने जलकर पूरी तरह खाक हो गयी। आग लगने के बाद जब सिलेंडर में धमाका हुआ तब स्थानीय निवासियों को घटना की जानकारी हुई वहीं कूडे के ढेर से उठने वाली चिंगायी या फिर शाॅट शर्किट आग का कारण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार मूसानगर रोड, घाटमपुर स्थित सीएचसी के पास सिहारी सोसयटी भवन के सामने के स्थान पर कई स्थानीय लोग गुमटी में दुकान लगाते थे। बुधवार की देर रात वहां अचानक आग लग गयी। आग लगने की जानकारी किसी को नही हो सकी। आग के विकराल रूप धारण करते हुए एक के बाद एक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। 

वहीं गैस वेल्डिंग इश्तिखार की दुकाने में भी आग लग गयी, जिससे वहां रखे गैस सिलेण्डर में तेज धमका हुआ। आग में सभी पांच दुकाने चलकर पूरी तरह खाक हो गयी। वहीं एक गुमटी में अपनी अहमद सो रहे थे। उन्होने बताया कि सुबह लगभग तीन बचे तेज धमाका हुआ, जिससे उनकी नींद खुल गयी और वह घबरागये। वही धमाके की आवाज सुनकर लोग भी अपने घरो से बाहर आ गये और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम के साथ पुलिस व स्थानीय लोगो ने आपसी सहयोग से आग पर काबू किया। वहीं गुमटी के पीछे कूडे का ढेर था। लोगों ने बताया कि कूडे में आग लगने से निकली चिंगारी याथ दुकानो के ऊपर से गुजर रही केबिल में शाॅटशर्किट होने से निकलने वाली चिंगारी के कारण आग लगने की आशंका व्यक्त की।