Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आशाओं ने लगाया सुपोषण स्वास्थ्य मेला*

रिपोर्ट... अभिषेक सक्सेना

 इटावा।बसरेहर विकासखंड पी एच सी परसर में आज सुबह 10:00 बजे से सुपोषण स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जो 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया गया गर्भवती धात्री महिलाओं का बजन लिया गया और गर्भवती महिलाओं को हरे पत्ते दार सब्जी खाने की सलाह दी जैसे पालक मूली बथुआ आदि गर्भवती महिलाओं को आयोजन मुक्त नमक खाने की सलाह दी इस मौके पर आशा प्रेम कुमारी मिथिलेश कुमारी विमलेश कुमारी गोमती देवी उपासना गुप्ता सुशीला प्रमिला यादव सरिता देवी ललिता देवी वीणा यादव भागवती मनोज अनुपम शांति देवी अनेक आशाएं मेला लगाकर उपस्थित रही