
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सक्सेना
इटावा। जनपद मे लगातार चलाया जा रहा परिवहन माह सप्ताह अभियान के तहत सडक सुरक्षा को लेकर आज वुधवार को हेलमेट डे इटावा परिवहन विभाग के एआरटीओ व पीटीओ की टीम द्वारा चलाया गया संघन चैकिंग अभियान। इटावा एआरटीओ सौरभ कुमार ने अपनी टीम के साथ शहर व ग्रामीण थाना क्षेत्र में चलाया दोपहिया व चार पहिया वाहन पर विना हेलमेट, तीन सवारी, तथा टैक्स फिटनेस व सीटबेल्ट न लगाने पर करीब 45 छोटे बडे वाहनों के काटे चालान। वही करीब 15 हजार रुपये का शमन शुल्क भी वशूल किया। वही पीटीओ अरविंद कुमार जैशल ने भरथना रोड पर अपनी टीम के साथ चैकिंग की जिसके चलते पीटीओ अरविंद कुमार जैसल ने 52 छोटे बड़े स्कूल वेनो, व वाहनो पर कार्यवाई की तथा 11 हजार रुपये का समन शुल्क भी वशूल किया। इस लगाता चेकिंग के दरमियान आम जनता को इस बात को भी मध्य नजर रखते हुए बताया गया कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ हेलमेट और सीट बेल्ट का मुख्य रूप से करें उपयोग ।