Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छात्र ने पिता की रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

कानपुर,गोविन्द नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 वी के छात्र ने जैना पैलेस के पीछे झाडिय़ों में जाकर खुद को गोली मार ली।छात्र अंशुमान हरमिलाप स्कूल में 12 वी का छात्र था
छात्र के पिता योगेन्द्र सिंह ठेकेदारी करते उसका एक छोटा भाई अंशु है जो कक्षा 6 का छात्र हैशनिवार सुबह पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी।घर के पास जैना पैलेस के पीछे कुछ दूर झाडिय़ों में गोली चलने की आवाज सुन क्षेतीय लोग पहुंचे तो वहां पर रिवाल्वर पीडीए हुआ था। क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सुचना पाकर थाना प्रभारी गोविंद नगर संजीवकान्त मिश्र फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुँच गये।           
थाना प्रभारीके अनुसार रतनलाल नगर गुजैनी निवासी योगेंद्र सिंह सेंगर का 17 वर्षीय बेटे अंशुमान जो की हरमिलाप स्कूल में 12 वी का छात्र था परीक्षा में उसके नंबर कम आये थे कई विषयों में उसके अंक कम आये थे जिसको लेकर पिता ने दो दिन पहले अंशुमान को डांटने के साथ ही थप्पड़ भी मारा था। इसके बाद से वह रिजल्ट खराब होने के कारण कुछ दिन से वह टेंशन में था। 
परिजनों के मुताबिक योगेंद्र के दो बच्चों में अंशुमान बड़ा था। छोटा अंशू कक्षा 6 का छात्र है।  उसके तीन विषयों में नंबर कम थे, जिसे लेकर वह सुबह से उलझन में था शनिवार को स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग होने के कारण मां पूनम सुबह स्कूल निकल गई थीतभी उसने पिता की रिवाल्वर ले झाड़ियो के पास आकर खुद को गोली मार ली