
विजली विभाग के अभियन्ता ने पकडी थी बिजली चोरी, स्वयं कराया था थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर
कानपुर नगर, एक ओर बिजली चोरी के लिए सरकार का रवैया सख्त हो चला है तो दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग है जो बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों से मिलकर दलाली करने में लगे है और यह लोग मीटर कनेक्शन, बिल कम कराने आदि का काम लेकर जनता से पैसा एंेठ लेते है। एक एसा ही मामले में एक दबंग बिजली के दलाल पर चार्जशीट दाखिल हुई जिसके एक वर्ष पहले स्वयं बिजली विभाग के अभियंता ने रंगेहाथ पकड लिया था और माल भी बरामद किया था। बिजली विभाग के अभियंता ने स्वयं ही आरोपी के खिलाफ रसूलाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिसकी विवेचना की जा रही थी।
मामला एक वर्ष पूर्व का है, थाना रसूलाबाद के ग्राम दशहरा का निवासी सुन्दर लाल उर्फ छुन्नालाल जो कि दबंग किस्म का व्यक्ति है और 2003 से बिजली की चोरी कर रहा था। यहीं नही सूत्रो की माने तो बिजली विभाग के नाम पर वह लोगो को बेवकूफबनाकर काम कराने के नाम पर पैसा भी ऐंठता था। बताया जाता है कि काम न होने पर दबंगई के चलते वह पैसा भी वापस नही करता था। बताया यह भी जाता है कि दबंग छुन्ना का शिकार कई घर हुए है। एक वर्ष पूर्व बिजली विभाग के ही उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने दबंग के घर पर छापामारा था और बिजली चोरी रंगे हाथो पकडी थी साथ ही बिजली केबल भी बरामद हुई थी। दबंग चोरी की बिजली से कारखाना चला रहा था। मामले में उप निरीक्षक ने थाना रसूलाबाद में स्वयं ही एफआईआर दर्ज करायी थी, जिसकी विवेचाना पूरी हुई और पुलिस द्वारा प्रकरण में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गयी।