Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खुद को बूढ़ा दिखाने की लगी होड़


मानव में अपने भविष्य को जानने की लालसा हमेशा रही है .आदिकाल से ही वो अपना भविष्य जानने के लिए ज्योतिषियों,संतो और भविष्य वक्ताओ के पास जाता रहा है कि उसका भविष्य कैसा रहेगा वह स्वस्थ रहेगा या बीमार उसका बुढ़ापा कैसा होगा यही कारण रहा होगा की जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगो को जानकारी हुई कि FACEAPP नाम का एक ऐसा एप्प आया है जो आपके बुढ़ापे का ठीक ठीक आंकलन कर आपके बुढ़ापे की तस्वीर आपको दिखा देगा तो पूरे विश्व ने इस आप को हांथो हाँथ लिया.

15 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इस एप्प को डाउनलोड किया और अपने बुढ़ापे की तस्वीर की वह तब ऐसे दिखेंगे सोशल साइड्स पर खूब शेयर कर रहे है FaceApp गूगल प्ले स्टोर से लेकर ऐपल ऐप स्टोर में फ्री कैटिगरी में नंबर-1 पर बना हुआ है. करोड़ों बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग भी 4.5 है. ये पूरी दुनिया भर के 121 देशो  में नंबर-1 पर बना हुआ है. 
ये आश्चार्य की बात है की सपनेमें  भी अपने चेहरे पर झुर्रियां,सफ़ेद बाल आने से लोगो की रातो की नींद उड़ जाती थी और वह चिंताग्रस्त होकर हाकिम वैद्य आदि के चक्कर लगाने लगता था ताकि वह हमेशा जवान दिकता रह लेकिन इस FACEAPP से लोगों में खुद को बूढ़े के रूप में दिखाने की होड़ मची हुई है. 
इस एप्प  पूरी दुनियां में वायरल हो चुका है. एप्प के वायरल होते ही इसकी  प्राइवेसी से जुड़े सवाल उठ रहे है  लोग दो भागों में बंट चुके हैं. एक भाग कह रहा है कि इस ऐप से कोई नुकसान नहीं है, जबकि दूसरे भाग के लोग कह रहे हैं कि ये ऐप प्राइवेसी पर बड़ा खतरा है. लोग इस ऐप की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

FACEAPP की प्राइवेसी पॉलिसी

जब भी आप हमारी सर्विस यूज करते हैं, हमारी सर्विस ऑटोमैटिकली कुछ लॉग फाइल इनफॉर्मेशन रिकॉर्ड करती है. इनमें आपका वेब रिक्वेस्ट, आईपी अड्रेस, ब्राउजर टाइप, यूआरएल और आप इस सर्विस के साथ कितनी बार इंटरऐक्ट करते हैं इस तरह की जानकारी शामिल है.
पॉलिसी में ये भी कहा गया है कि कंपनी यूजर डेटा बिना उनके इजाजत के नहीं बेचेगी और न ही किसी को रेंट पर देगी.  हालांकि फेस ऐप के ग्रुप की कंपनियों को आपका डेटा दिया जा सकता है, क्योंकि आपने इसके कॉन्सेंट दिया है.  कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक अगर कंपनी चाहे तो थर्ड पार्टी एडवार्टाइजिंग पार्टनर्स को कुछ जानकारियां दे सकती है. इनमें कूकज डेटा शामिल हैं. 
फैसला आपका एप्प इस्तेमाल करें या नहीं 
ये सच है कि आपकी फोटोज पर इसका ऐक्सेस होता है और आपकी बायोमेट्रिक डीटेल्स भी इसके पास जाती हैं. प्राइवेसी के लिहाज से देखें और आप प्राइवेसी को पसंद करते हैं तो आप इससे बच सकते हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि ये ऐप आपके लिए बड़े खतरे की घंटी है.