
समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण खाड़ेपुर गांव, नौबस्ता में किया गया।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अतुल शुक्ला ने बताया कि जुलाई माह में विद्यालयों में नए शिक्षण सत्र का प्रारम्भ होता है।कई जरूरतमंद बच्चे शिक्षण सामग्री उपलब्ध न होने के कारण विद्यालय जाने से वंचित रह जाते हैं,ऐसे में पनाह संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद बच्चों के मध्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया जाता है।इससे पूर्व धरीपुरवा बस्ती एवं आवास विकास, हंसपुरम के जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया था।पनाह संस्था द्वारा करीब 120 बच्चों के मध्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा,संस्था अध्यक्ष एड०समीर शुक्ला,कर्तव्य श्रीवास्तव,रंजीत कुशवाहा,रूपेश दीक्षित,शिवा दीक्षित, नीलेश तिवारी,आकाश मिश्रा,ए०के० सिंह,बी०के०सचान अवस्थी आदि उपस्थित थे।