Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीजनल कर्मचारियों के समर्पूण समायोजन की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन


सामयिक संग्रह अनुसेवकों व अमीनो का समर्पूण समायोजन न होने के विरोध में आज सांसद देवेन्द्र सिंह भोले को उनके आवास पर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।आरोप लगाया गया कि अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को नजरंदाज कर रहे हैं।28 फरवरी 2019 को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा था कि सभी सामयिक संग्रह अमीनो व अनुसेवकों का समायोजन कर दिया जाएगा। लेकिन शासन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश पर कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे पूरे प्रदेश के सामयिक संग्रह अमीनो व अनुसेवकों में रोष व्याप्त है और 23 जुलाई को राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ का घेराव करने जा रहे हैं। ज्ञापन में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ साथ जनपद कानपुर नगर में रिक्त पदों पर सामयिक संग्रह अमीनो व अनुसेवकों का विनियमितिकरण न होने की शिकायत की। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने तुरंत कानपुर नगर के डी एम से बात कर रिक्त सभी पदों पर विनियमितिकरण करने के लिए कहा। आज ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा मनोज तिवारी, सुरेंद्र मिश्रा, यशवंत सिंह, संजय श्रीवास्तव, संजय अवस्थी, रामेंद्र तिवारी,प्रवीण बाजपेई, रामचंद्र शर्मा, तिलक सिंहआदि उपस्थित थे।