पनकी मंदिर की साख को बट्टा लगाते नजर आ रहे हैं पनकी मंदिर का बालकृष्ण मिश्रा उर्फ बालक दास नामक पुजारी
पनकी मंदिर का अपने आपको बताने वाला पुजारी बालकृष्ण मिश्रा मंदिर में लगी दानपात्र से कर रहा है चोरी
कानपुर नगर। आपको बताते चलें पनकी स्थिति सुप्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर में निरंतर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं पुजारी
मंदिर के गर्व ग्रह खुलते ही वहां पर उपस्थित पुजारी बालकृष्ण मिश्रा उर्फ बालक दास जोकि अपने आप को पनकी हनुमान मंदिर का महंत बताता है तथा मंदिर के पट खुलने के नाम पर मंदिर में लगी दान पेटियों से चोरी करते अक्सर आते हैं नजर,,,,,
प्रतिदिन की भांति लगभग 2:00 बजे मंदिर के पट खुलते ही 2:26 पर हनुमान जी के गर्भ ग्रह में लगी दान पेटियां से रुपयों की चोरी करते कैमरे में कैद हो गए कथाकथिक महंत बालकृष्ण मिश्रा उर्फ बालक दास,,,,,,
पनकी मंदिर जो कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का विषय है ऐसे में तथाकथित पुजारी बालकृष्ण मिश्रा बालक दास के द्वारा करोड़ों श्रद्धालुओं की श्रद्धा को ठेस पहुंचाने का कार्य मंदिर प्रांगण में गर्भ गृह में लगी दांन पेटियों से चोरी करने की वारदात बहुत ही शर्मनाक कर देने वाली है अब ऐसे में प्रशासन को संपूर्ण जानकारी जुटाकर तथाकथित पुजारी पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए,,,,,,,,
0 टिप्पणियाँ