Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर मेट्रो का आज पहला ट्रायल डिपो में हुआ संपन्न


बहुत जल्द शहर वासी इसमे सवार होकर सफर का आनंद उठा सकेंगे ।

पहले ट्रायल को मेट्रो के यार्ड में ही वहां की पटरियों में दौड़ाकर किया गया है ।



कानपुर नगर
। पहले ट्रायल में पास हुई कानपुर मेट्रो तेज गति से चलने वाली कानपुर मेट्रो का आज पहला ट्रायल डिपो में कर लिया गया है। इस ट्रायल को इंजीनियर सफल बता रहे हैं। बहुत जल्द मेट्रो को शहर के मेट्रो ट्रैक पर दौड़ाया जा सकता है।

कानपुर मेट्रो का कार्य जिस तेजी से हो रहा है....और प्रतिदिन कुछ न कुछ खबरें मेट्रो की प्रगति की आती रहती हैं।उससे अंदाजा लगाया जा सकता है...बहुत जल्द शहर वासी इसमे सवार होकर सफर का आनंद उठा सकेंगे... सोमवर को मेट्रो का पहला ट्रायल किया गया।


पहले ट्रायल को मेट्रो के यार्ड में ही वहां की पटरियों में दौड़ाकर किया गया है.मेट्रो के पहले ट्रायल को लेकर वहां मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में उनकी मेहनत की एक खुशी साफ देखने को मिली।

 उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने पहले सफल ट्रायल को लेकर सभी को बधाई दी है...मेट्रो ऑफिस के पंचानन मिश्रा ने बताया कि यह पहला ट्रायल था और वो सफल भी रहा है।


वैसे तो मेट्रो का पहला ट्रायल रन प्रियोरिटी कॉरिडोर में आईआईटी से मोतीझील तक नौ किलोमीटर तक होना था...उसके पहले ही एक सफल ट्रायल को मेट्रो के डिपो में इस वजह से किया गया है.कि रेलवे ट्रैक पर भी यह ट्रायल सफल साबित हो सके ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ