रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री एवं आरोग्य धाम के निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़
बर्रा 2 स्थित दुर्गा पूजा पार्क में आयोजित होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 600 से अधिक मरीजों ने प्राप्त की दवाएं
निशुल्क होम्योपैथिक दवा के साथ पौधे वितरित कर लिया पौधरोपण का संकल्प
लगातार बुखार,, जोड़ों में दर्द, चलने में दिक्कत हो तो ना ले दर्द निवारक दवाएं, हो सकता है चिकनगुनिया
अत्यधिक एंटीबायोटिक दवाएं व स्टेरॉयड से कमजोर होती प्रतिरोधक क्षमता
आरोग्यधाम के स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों में पाए गए डेंगू जैसे लक्षण
सिर दर्द तेज बुखार बेहोशी व शरीर के किसी भाग से रक्तस्राव हो तो हो सकता है डेंगू हेमोरेजिक फीवर
होम्योपैथिक दवाओं से 24 घंटे में बढ़ती है प्लेटलेट व पूर्णतया स्वस्थ होता है मरीज
जानलेवा इनफ्लुएंजा वायरल निमोनाइटिस में होम्योपैथिक दवाएं कारगर
जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, प्लेटलेट्स कम होना हो सकता है डेंगू का लक्षण
स्टेरॉइड्स एंटीबायोटिक दर्द निवारक दवाएं वायरल जनित बीमारियों में बेअसर
चिकनगुनिया डेंगू व खूनी मलेरिया में अपनाएं होम्योपैथिक दवाएं
कानपुर नगर। बर्रा 2 स्थित दुर्गा पूजा पार्क में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री एवं आरोग्यधाम ग्वालटोली के सौजन्य से एक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में आरोग्यधाम ग्वालटोली के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने 600 से अधिक मरीजों का परीक्षण करके उन्हें निशुल्क होम्योपैथिक दवाएं प्रदान की।
शिविर में 100 से अधिक मरीज ऐसे पाए गए जिनमें डेंगू बुखार जैसे लक्षण थे। इस अवसर पर डॉ हेमंत मोहन* ने बताया कि बरसात के मौसम में कालरा, उल्टी दस्त, गैस्ट्रोएन्टराइटिस, फूड प्वाइजनिंग, बदहजमी के साथ-साथ मलेरिया, वायरल फीवर, डेंगू, चिकनगुनिया, कंजेक्टिवाइटिस, पीलिया, टाइफाइड , जापानी इंसेफेलाइटिस एवं अन्य अनेक रोगों के होने की संभावना बढ़ जाती है।
क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन अनीता गुप्ता* ने बताया कि बरसात के मौसम में पानी के प्रदूषित होने की संभावना ज्यादा होती है ।
प्रदूषित पानी एवं खाने-पीने की चीजों से कालरा, गैस्ट्रोएंट्राइटिस, दस्त पेचिश आदि गंभीर रोग हो सकते हैं। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री की अध्यक्ष *रोटेरियन सचिन दीक्षित एवं रोटेरियन विवेक गुप्ता* ने बताया की इससे बचाव के लिए साफ पानी पिए, बाजार के पैक्ड खाने पीने वाली वस्तुओं से बचें, दस्त आदि होने पर तत्काल ओआरएस का घोल लेना प्रारंभ कर दें।
कांति आरोग्य धाम के डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू, स्वाइन फ्लू एवं चिकनगुनिया बुखार का खतरा बढ़ जाता है जिसकी इलाज एवं रोकथाम दोनों में ही होम्योपैथी दवाएं अत्यधिक कारगर सिद्ध होती हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि भाजपा कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष बीना आर्या एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के बुंदेलखंड क्षेत्र के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अजीत सिंह छाबड़ा ने शिविर के लिए क्लब के सदस्यों एवं चिकित्सकों की सराहना की। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सचिन दीक्षित, रोटेरियन विवेक गुप्ता, आशीष यादव, श्रुति सिंह, अमित शुक्ला अनुज अवस्थी समेत क्लब के सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ