कानपुर नगर। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफ़ान सोलंकी के भाइयों का मार पीट करने का वीडियो हुआ वायरल।
बृहस्पतिवार की शाम विधायक इरफ़ान सोलंकी के भाई रिज़वान सोलंकी व अरशद सोलंकी द्वारा एक व्यक्ती को पीटने की पूरी घटना हुई सीसी टीवी कैमरे मे कैद।
चकेरी थाना अंतर्गत जाजमऊ के बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट का है मामाला।
मामले में बोलते हुए विधायक इरफान सोलंकी ने बताया कि जिनसे विवाद हुआ था। वह उनकी बुआ के बेटे हैं। घरेलू मामले में विवाद हुआ था। जिसे सोशम मीडिया में वायरल किया जा रहा है।
इरफान सोलंकी ( सपा विधायक )
पुलिस उपयुक्त पूर्वी (कानपुर नगर )
रिपोर्ट: कानपुर / नीरज तिवारी ,
0 टिप्पणियाँ