Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आतंकियों के मददगार व अपराधियों को पालने वाले हैं अखिलेश : बृजलाल


कानपुर नगर। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ब्रजलाल ने कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि अखिलेश यादव आतंकवादियों के सबसे बड़े मददगार है।अखिलेश यादव ने आतंकियों की मदद कर उनपर लगे केश वापस करवाए और आतंकियों को पाला जिससे पुलिस का मनोबल टूट गया।


कानपुर के एक निजी होटल में भाजपा द्धारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व डीजीपी व वर्तमान में भाजपा से राज्यसभा सांसद ब्रजलाल ने मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए कहा की अखिलेश यादव आतंकवादियों की मदद करते है वो अपराधियों को पालने वाले है।


रामपुर में सीआरपी अटैक हुआ था.जिसमे साथ लोग मारे गए थे।उस समय मई ही एडीजे ला एंड आर्डर था,,,इंडिया कमांडर लश्कर ये तैयबा हाफिज सईद था।जिसकी गिरफ़्तारी हमारे नेतृत्व में हुयी थी,पाकिस्तानी फिदायीन वाला केश अखिलेश यादव ने वापस ले लिया था,और अदालत ने उसकी अनुमति नहीं दी थी,और छै महीने पहले चारो को फांसी की सजा हो गई।

उन्होंने बताया की कचहरी ब्लास्ट केश लखनऊ फैजाबाद अयोध्या, इन तीनो केशो को अखिलेश ने वापस किये उन्होंने चौदह आतंकियों के केश वापस लिए थे।और अदालत ने मुँह पर तमंचा मारा और तीनो केश जो इन्होने वापस लिए थे। उसमे आजीवन कारावास की सजा सुनाई,उन्होंने बताया की अखिलेश ने मेरे खिलाफ 18 मई 2013 को बाराबंकी कोतवाली में मर्डर का मुकदमा लिखाया था| 

बाईट - ब्रजलाल(पूर्व डीजीपी व राज्य सभा सांसद)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ