कानपुर नगर। नई उमंग की टीम ने आर के सरस्वती विद्या निकेतन , धनौपुरवा गांव में टीका अभियान चलाया । अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक ग्रामीणों को उनकी अत्यधिक सहमति से टीकाकरण करवाना था । इस अभियान में 200 ग्रामीणों का टीकाकरण हुआ । ये कैम्प कानपुर के प्राइवेट स्कूलों में होने वाले पहले वैक्सीनेशन कैम्प में से एक था । नई उमगं फाउंडेशन ने 13 जनू 2021 को कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान धनाऊपरुवा गांव , मैनावती मार्ग में चलाया था ।
उस समय यम्मीण वैक्सीन के नाम से डरते थे । फिर भी नई उमंग के जागरूकता अभियान के चलते लोगो मे चेतना बढ़ी थी किन्तु कई ग्रम्मीण सूचना के अभाव में वैक्सीन से वंचित रह गए थे ।
इसे संज्ञान में लेते हुए नई उमंग फाउंडेशन ने स्वास्थ विभाग के सहयोग से वैक्सीन कैम्प लगवाई । लोग बिना किसी हिचकिचाहट के आगे आए । नई उमंग सदस्यों एव स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रयासों से यह कैम्प सम्पूर्ण हुई । फाउंडेशन के सदस्यों ने स्वास्थ्य कर्मचारी प्रेमलता एवं रेखा जी को उनके कार्य की प्रशंसा करते हए सम्मानित किया ।
प्रोजेक्ट हेड ऋषभ सारदा ने बताया कि बहुत से गांवो में असाक्षरता और ऑनलाइन स्लॉट न बुक कर पाने के कारण कई लोग वैक्सीन से मुफ्त वैक्सीन से वंचित रहे है , और नई उमंग इन्ही वंचित लोगो के वैक्सीन लगवाने के काम करती रहेगी । नई उमंग फाउंडेशन कानपुर के छात्रों द्वारा संचालित संस्था है जो पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए काम करती है ।
इस अभियान मैं नई उमंग फाउंडेशन से ऋषभ सारदा , आदित्य विक्रम सिंह , सकलेश्वर सिंह कृतिन रूपानी , शिखर गुप्ता , सिद्धार्थ गुप्ता हार्दिक अग्रवाल एव निहाल गुप्ता मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ