कानपुर नगर। सूचना अधिकार कानून (आरटीआई) के अंतर्गत नगर निगम में काफी समय से लंबित मामलों की सुनवाई सोमवार से शुरू होगी। राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह इन मामलों की नगर निगम हॉल में सुनवाई करेंगे। सुनवाई लगातार तीन दिन तक चलेगी।
राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को 30 मामले सुने जाएंगे। सुनवाई पूर्वान्ह 11 से होगी। जिन मामलों का निपटारा नहीं हो सकेगा, उनकी सुनवाई अपरान्ह 4 बजे से पुनः होगी। इसी क्रम में मंगलवार को 46 और बुधवार को 30 मामले सुने जाएंगे। इनमें भी जो मामले नहीं निपट पाएंगे, उन्हें शाम चार से पुनः सुना जाएगा। उद्देश्य सभी प्रकरणों को अंतिम रूप से सुनकर निपटारा करना है।
राज्य सूचना आयुक्त के अनुसार ये मामले पिछले करीब तीन से लेकर चार साल से लंबित हैं। इनमें निगर निगम के संबंधित जन सूचना अधिककार के मामले अधिक देखे जा रहे हैं । लखनऊ आरटीआई भवन में सुनवाई में प्रायः नगर निगम अपना पक्ष वकील में माध्यम से प्रस्तुत करता है लिहाजा अद्यतन जानकारी नहीं आ पाती है। नगर निगम हॉल में होने वाली सुनवाई में वादकारी और नगर निगम के प्रतिवादी जन सूचना अधिकारी आमने-सामने होंगे। इससे जन सूचना के मामलों में अधिकतम पारदर्शिता होगी।
0 टिप्पणियाँ