महिला व बुजुर्ग संबधी शिकायतों पर रहें गंभीर
-समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को दिये निर्देश
कानपुर नगर। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों से जुड़ी शिकायतों पर पुलिस गंभीरता दिखाए। इन तीनों से जुड़े अपराधों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ितों की पूरी बात सुनें और मुकदमा लिखकर प्रभावी कार्यवाही को अमल में लाएं। यह निर्देश रविवार को पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने एडीजी जोन कानपुर कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये।
रविवार को कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन करने शहर आए डीजीपी ने पुलिस लाइन में कार्यक्रम के बाद रेंज के समस्त जिलों व शहर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीजीपी ने कहा इंवेस्टीगेशन पर गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है, फाइल इतनी मजबूत तैयार करें ताकि अपराधी के पास बचने का कोई रास्ता न रह जाए। आपकी फाइल ही मुकदमे की पैरवी करने का हथियार है जो अपराधियों को सजा दिलाने में इस्तेमाल की जानी चाहिए।
डीजीपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो सकता है उनके विषय में पुलिस पहले से ही एलर्ट रहे। उनपर प्रभावी कारवाई करके उनका दुस्साहस पहले ही समाप्त कर दें। साइबर क्राइम के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यह बहुत तेजी से बढ़ रहा अपराध है। रोजाना नये नये अपराध के तरीके सामने आ रहे हैं। हमें जानकारी बढ़ानी होगी ताकि पुलिस अपराधियों से एक कदम आगे रहे।
पुलिस महानिदेशक ने कहा व्यापारी प्रकोष्ठ मजबूत किये जाएं और उनकी हर समस्या का समाधान निकाला जाए। बीट सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है। थाना दिवस पर आने वाली समस्याएं संबधित विभागों से सामजंस्य बिठाकर सुलझानें का प्रयास करें। पुलिस पेंशनर्स की नियमित बैठक करें और उनकी परेशानियों को दूर करें। समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त असीम अरुण, एडीजी जोन भानू भाष्कर, आइजी रेंज मोहित अग्रवाल, शहर के सभी डीसीपी, एडीसीपी और रेंज के सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ