कानपुर नगर। डॉक्टर डे 1 जुलाई 21 के उपलक्ष्य पर एल एल आर मेडिकल कॉलेज कानपुर में प्राचार्य एवं डीन डॉ संजय कालरा की उपस्थिति में महामारी के महा रक्षक मददगार covid 19 कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों को किया गया सम्मानित।
जनमानस की सेवा के विशेष सेवा के लिए धरती के भगवान की उक्ति को चरितार्थ करने वाले डॉक्टरो को doctors day विशेष पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं डीन डॉ संजय काला एवं ब्लड बैंक की विभागाध्यक्ष डॉ लुबना खान, डॉ मनीष यादव ,मेडिसिन आई सी यु सौरभ अग्रवाल , उप प्राचार्य डॉ ऋचा गिरी, सी एम एस डॉ शुभांसु शुक्ला , इमरजेंसी ई एम ओ डॉ सुबोध सिंह , डॉ विनय कटियार , डॉ एस के सिंह नोडल प्रभारी , यू एच एम उर्सला इमरजेंसी प्रभारी डॉ सपन गुप्ता ,उर्सला ब्लड बैंक से डाक्टर एस के मिश्रा अन्य सेवा प्रभारी डॉक्टर्स आदि को मेडिकल कॉलेज एल एल आर हैलट कानपुर के अतुलनीय मानवता की सेवा करने के लिए श्याम दुपट्टा, मोमेंटो , फूल आदि भेट कर भव्य सम्मान किया गया ।
राष्ट्रीय संयोजक बाबूलाल सारड़ा , संयोजक आलोक कौशिक , स्वागत गौरव खन्ना श्याम कृपा परिवार ,सुबन्धु त्रिवेदी ,पल्लवी ,चन्द्रा ,प्रियांशु, रविन्द्र ,दीपिका आदि सेवादार उपस्थित रहे ।
महामारी के मददगार ग्रुप की ओर से अंत्योदय परिवार शिवाला की रहने वाली जानवी तिवारी की शादी का पूरा ब्याह खर्चा खाना पीना , टेंट डेकोरेशन, शादी में कन्या विवाह का पूरा सामान देकर 2 जुलाई को विवाह की व्यवस्था महामारी के मददगार ग्रुप की ओर से कराया जा रहा है।
इससे पहले भी एक कन्या का विवाह कार्यक्रम कराया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ