Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नई उमंग फाउंडेशन ने चलाया कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान


कानपुर नगर। नई उमंग फाउंडेशन ने कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान धनाऊपुरवा गांव , मैनावती मार्ग में चलाया । इस अभियान के साथ ही नई उमंग नई उमंग ने गांव की समस्याओं के बारे में सर्वेक्षण भी किया । 

अभियान में नई उमंग के कार्यकर्ताओं ने गांव वालों को टीके के बारे में जानकारी दी , उन्हें समझाने हेतु नुक्कड़ नाटक भी किया एवं उनसे टीका लगवाने का आग्रह किया । गांव के कुछ युवक इस अभियान के बाद टीका लगवाने के लिए आगे भी आए । सर्वेक्षण में कार्यकर्ताओं ने गंदे नालों , बदहाल पशु पालन व्यवस्था को सबसे बड़ी दिक्कत पाया ।  

कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीम में निहाल गुप्ता , आदित्य विक्रम , सकलेश्वर सिंह , सानिध्य यादव अहमद अशफाक , आर्यन रतन शर्मा , निशांत गुप्ता , आदित्य गोयल , शिखर गुप्ता , सिद्धार्थ गुप्ता एवं ऋषभ सारदा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ