कानपुर नगर। थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए निःस्वार्थ स्वेश्चिक सेवा रक्तदान शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज कैम्प्स ऑडिटोरियम हाल कानपुर में सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ।
ब्लड डोनर्स कैम्प ऑर्गनाइजेशन ने अपना द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज कैम्प्स ऑडिटोरियम हाल कानपुर में सभी सहयोगी संस्थाओं के मुख्य संगठन ब्लड डोनर्स कैम्प ऑर्गनाइजेशन के आहवान पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों को ब्लड की उपलब्धता बनी रहे। इस रक्तदान शिविर का उद्धघाटन मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य ऋचा गिरी एवं विशेष अतिथि नोडल प्रभारी लुबना खान ने किया ।
महादानियों ने रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्तदान किया ।संस्था के आयोजक आलोक कौशिक ने बताया की हम सबने मिलकर हमेशा से ही ये महसूस किया है कि थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों को 600 यूनिट रक्त की आवश्यकता हर महीने कानपुर में पड़ती रहती हैं।
अगर हम सभी संस्थाओं से थोड़ा बहुत भी योग्यदान इन परिवारों के लिए हो जाये तो इनके परिवार वालो को कम से कम एक महीना आराम से बिता सकेंगे । अब सोचिए पूरी जिंदगी को बचाने के लिये इन परिवार वालो को कितना कष्ट उठाना पड़ता होगा ।
थैलीसीमिया से पीड़ितों को हर 15 दिन में छोटे बच्चों को एक यूनिट रक्त ,बड़े बच्चों एवं व्यक्तियों को दो यूनिट रक्त की आवश्यकता होती हैं।
थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों के जीवन को बचाने में कॅरोना वैक्सिन के कारण 65 यूनिट ही रक्तदानियों ने रक्तदान किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संयोजक आलोक कौशिक, सरदार जुगलसिंह, कानपुर पुलिस से सागर पोरवाल जेसीआई ब्रह्मावर्त कानपुर के अध्यक्ष विकाशअग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनीष राठी ,सेकेट्री सौरभ, सिधी समाज के धर्मेंद्र और दीपक एवं थैलीसिमीया मरीज पीड़ित परिवार से प्रकाश आहूजा ,महामारी के महाराक्षक के वालंटियर आदि उपस्थित थे।सभी रक्तदानियों को बाबा श्याम का दुपट्टा , मास्क ,सेनेटाइजर ,आदि देकर सम्मानित किया गया।
40 से 50 रक्तदानी कॅरोना वैक्सिन लगाने के कारण लौट गए क्योकि 14 दिन से ऊपर वाले ही वाले ही व्यक्ति डोनेट कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ