Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर में होम्योपैथिक हेल्थ केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ


रिपोर्ट: सत्रुघन सिंह

- होम्योपैथी में परहेज है जरूरी - डॉ रामवीर सिंह

उरई/जालौन। शहर के अंबेडकर चौराहे के पास इंडियन ओवरसीज बैंक के सामने वी मार्ट के पास होम्योपैथिक हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन एडीएम प्रमिल कुमार सिंह, कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने फीता काटकर किया। उरई में होम्योपैथिक हेल्थ केयर सेंटर खुलने से सभी प्रकार के रोगों का ईलाज संभव होगा इस दौरान डाॅक्टर रामवीर सिंह ने कहा कि होम्योपैथिक हेल्थ केयर सेंटर में गंभीर से गंभीर बीमारियों का ईलाज होम्योपैथिक हेल्थकेयर सेंटर के द्वारा किया जाता है।

डॉ रामवीर सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के इलाज में होम्योपैथिक उपचार काफी असरदार साबित होता है। इसकी वजह है कि होम्योपैथी में किसी भी शारीरिक समस्या का इलाज जड़ से किया जाता है, ताकि वह शारीरिक समस्या या बीमारी फिर से न हो। होम्योपैथी इलाज में असर भले ही धीरे-धीरे होता है, लेकिन इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। हालांकि होम्योपैथी इलाज के दौरान शुरुआत में मरीज को अधिक कष्ट हो सकता है। यही कारण है कि इस दौरान होम्योपैथी डॉक्टर ज्यादा परहेज करने की सलाह देते हैं।

दवाओं को रखें सावधानी से - डॉ० रामवीर सिंह ने बताया कि होम्योपैथी दवाओं को छोटी-छोटी सफेद व मीठी गोलियों में मिलाकर दिया जाता और हालांकि यह तरल रूप में भी मिलती है, जिनको बड़ी सावधानी से रखने की जरूरत होती है। इसके रख-रखाव के लिए हमेशा ध्यान रखें कि यह दवाएं सामान्य तापमान में रखी जानी चाहिए। यानी इन दवाइयों को न ज्यादा ठंडे तापमान में रखें और न ज्यादा गर्म तापमान में रखें। इससे इन दवाओं का असर प्रभावित हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ