रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
उरई/जालौन। शहर जेलरोड स्थित राजपाल रिर्सोट में शादी समारोह में शामिल होने गये व्यक्ति की बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। घटना के समय रिर्सोट में लगे कैमरे बंद होने के कारण बाइक चोर की फोटो तक कैमरों में कैद नहीं हो सकी। पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मुहल्ला सुशील नगर निवासी जितेन्द्र राठौर पुत्र भगवती प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह 16 फरवरी की लगभग 8 बजे शहर के जेल रोड़ स्थित राजपाल रिर्सोट में अपनी बाइक नम्बर यूपी 78 बीवाई 5645 से शादी समारोह में शामिल होने गया था तथा बाइक को गेट के बाहर खड़ी कर दी थी जब वह शादी समारोह से वापस आया तो देखा बाइक अपने स्थान से गायब थी। जब बाइक गायब होने की जानकारी रिर्सोट के मैनेजर को दी तो मैनेजर ने बताया कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से कैमरे बंद पड़े है।
0 टिप्पणियाँ