रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से थर्राया जनपद, जालौन
बेखौफ चोरों के आगे नतमस्तक हुई पुलिस
एक भी चोरी का अभी तक अनावरण नही कर पा रही पुलिस
कोंच/जालौन। पुलिस की लचर कार्यशैली का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है आये दिन हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से कोंच क्षेत्र सहित पूरा जिला थर्राया हुआ है आज तक एक भी चोरी की घटना का खुलासा न कर पाना पुलिस की निष्क्रियता दर्शाता है, साथ ही इससे ऐसा महसूस हो रहा है कि जालौन पुलिस चोरों के आगे नतमस्तक हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरोदा खुर्द में रविवार की रात धावा वोल पेट्रोल पम्प संचालक के घर को निशाना बना कर लाखों की नकदी ब जेबरात चुरा लिये, मामले की जानकारी पर ग्राम में हड़कम्प मच गया। सूचना पर सीओ कोंच राहुल पाण्डेय भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गये। मौके पर मौजूद पुलिस के एक अफसर ने पहले तो चोरी की घटना को मानने से ही इन्कार कर दिया लेकिन मौके की नजाकत को भॉपने में माहिर खाकीधारी फिर बैकफुट पर आ गये। पीड़ीत शत्रुघन सिंह ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके घर से चोरों ने तकरीबन आठ लाख की नकदी व चार लाख के जेवर चुराये गये है। पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर जॉच शुरू कर दी है।अपर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ अवधेश सिंह ने कहा की चार टीमों को मामले के अनावरण में लगाया गया है जल्द ही मामले का खुलासे का भरोसा दिलाया है। जिले की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलित करे। लेकिन पुलिस द्वारा अबतक जिले की किसी भी चोरी की घटना का अनावरण न हो पाना पुलिस के दिये जा रहे भरोसे को तोड़ता नजर आ रहा है।क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया में तीन घरों में हुई चोरी की घटना का अनावरण करना तो दूर कोई क्लू तक नही पा सकी है।
आयेदिन हो रही घटनाओं के बाबजूद आखिर जिम्मेदारों पर क्यों नही हो रही कार्यवाही
कोंच। कोंच कोतवाली क्षेत्र में आये दिन घटित हो रहीं चोरी एवं अराजकता की घटनाओं के बाबजूद जिम्मेदारों पर कार्यवाही न होना कहीं न कहीं संदेह के दायरे में है और यह पुलिस की लचर कार्यशैली को उजागर करती है। क्योंकि बीते दिनों नगर के मुख्य चौराहे दबंगों द्वारा सरेआम मारपीटकर खौफ फैलाने का मामला हो या आये दिन हो रही चोरी की घटनायें।
पुलिस गस्त न होने से चोरों के हौंसले हुए बुलन्द
कोंच। कोतवाली पुलिस द्वारा गस्त करने की बजाय सर्द
रातों में अपने कमरों में आराम फरमाने के चलते ही चोरों के हौंसले बुलन्द है और वह बड़े पैमाने पर चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
0 टिप्पणियाँ