रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
उरई/जालौन।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 जनवरी से 26 जनवरी 2021 तक मनाये जा रहे उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ साथ आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश के तहत प्रत्येक जिले में युवाओं के लिए मार्गदर्शन केन्द्र अथवा कैरियर कोचिंग की शुरुआत 24 जनवरी 2021 से करने जा रहे हैं।
जिसमें जनपद जालौन कैरियर प्रोग्राम को ही माडल बनाया गया है यह जनपद जालौन का तीसरा नवाचार है जो पूरे प्रदेश में लागू होने जा रहा है जो कि जनपद जालौन, भारत विकास परिषद और कोचिंग में पढ़ा रहे अधिकारियों एवं शिक्षकों के लिए गौरव की बात है और विशेष वात यह है कि जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर को फोर्ब्स पत्रिका द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ पचास जिलाधिकारियों में शानदार जिलाधिकारी का टाईटल दिया है तथा वर्ष के शुरूआत में ही जनपद जालौन को शिक्षा में किये गये नवाचारों के लिए ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंट अवार्ड, इन्नोवेटिव डाइरेक्टर ऑफ द ईयर 2020 भगवत पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन, एशियन एजूकेशन अवार्ड से आनलाइन वर्चुअली नवाजा गया, जिसके लिए जनपद जालौन में चल रहे कौन बनेगा नन्हा कलाम, जालौन कैरियर प्रोग्राम, किशोरी शिक्षा समाधान तथा इन्स्पायर अवार्ड में वर्ष 2020 में प्रदेश में प्रथम स्थान एवं देश में सोलहवां स्थान प्राप्त किया है कि टीम के सभी सदस्यों को जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन के द्वारा बधाई दी गई है।
0 टिप्पणियाँ