Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरू गोबिन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर टरबन टाइंग कैम्प का आयोजन,600 सिखों को बांधी गई पगड़ी


कानपुर नगर। श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर नानक वेलफेयर सोसाइटी , सिख यूथ सोसाइटी एवं साहिबज़ादे टरबन द्वारा मोतीझील ग्राउण्ड , कानपुर में एक टरबन टाईग कैम्प का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में 500-600 सिखों को पगड़ी बाँधी गयी ।


 1000 बच्चों , पुरुषों एवं स्त्रियों को पगड़ी पहनायी गयी एवं बच्चों में जुस व चॉकलेट का वितरण किया गया । कार्यक्रम में सिख यूथ सोसाइटी द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जिसमें श्री गोबिन्द सिंह जी फोटो भी लगायी गयी । कार्यक्रम में जगजीत सिंह ' जिम्मी भाटिया ' , सुप्रीत सिंह , हरमनप्रीत सिंह ' सम्गू ' , तरनजीत सिंह ' मठारू ' , अमन सोखी , तेजवीर सिंह , जपलीन सिंह एवं युवराज सिंह आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ