अभियान में नगर निगम लाई गई भैसो की तुरंत की गयी नीलामी
चट्टा मालिकों को उन्ही की भैसे 25 हजार पर उन्ही को दोबारा बेची।
कानपुर नगर निगम का अनोखा खेल।भैसों के नाम पर जबरन कर रहा है उगाही,चट्टा हटाओ अभियान में महापौर की अहम भूमिका। पशुपालकों को बिना नोटिस दिये चट्टा हटाओ अभियान के तहत नगर निगम ने चकेरी के गदियाना मोहल्ले में धावा बोला और 18 पशुओं को पकड़ कर नगर निगम ले आए।
पशुपालकों और नगर निगम दस्ते के बीच चकेरी में घंटों बवाल चला और फिर चट्टा मालिकों को नीलामी में शामिल किया गया। इस दौरान इन मालिकों को 25 हज़ार रुपये पर भैंस के हिसाब से दोबारा उनको ही बेच दिया गया। कैश और चेक का पूरा काम अपर आयुक्त अरविंद राय ने किया।
शहर में चट्टो को बाहर करने की जिम्मेदारी में मेंयर प्रमिला पांडेय ने छेड़ रखी है। रोजाना वह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हो रहे थे चट्टो पर अभियान चलाकर जानवरों को पकड़वाती हैं। फिर आगे की नीलामी से लेकर पैसे लेने तक का काम अपर आयुक्त अरविंद राय बखूबी करते हैं। नीलामी का काम बंद कमरे में होता है और मीडिया को इस कमरे से दूर रखा जाता है। हर बार की तरह पशुपालकों से लाखों रुपए की वसूली की गई।
0 टिप्पणियाँ