
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर 31 मार्च तक मेट्रो सेवाओं को बंद कर दिया गया है। डीएमआरसी और एनएमआरसी ने इस बाबत निर्देश जारी किए।
जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोग मेट्रो में सफर नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा एनएमआरसी द्वारा सिटी बस सेवा भी 31 मार्च तक बंद कर दी हैं। मेट्रो को इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब मेट्रो की सेवाएं इतने समय तक स्थागित रहेंगी।
कोरोना से बचाव के चलते मेट्रो और सिटी बस सेवा को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान सभी मेट्रो कोचों की धुलाई डिपो में कराई जा रही है। साथ ही मेट्रो स्टेशनों को भी सैनिटाइज कराया जा रहा है।
मेट्रो स्टेशनों के एस्केलेटर, रेलिंग, मेट्रो कोच के हैंडल, फर्श, ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सहित अन्य स्थानों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।
मेट्रो के सभी स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जगह-जगह नोटिस के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।