
चंडीगढ़, चंडीगढ़ प्रशासन के संपदा विभाग का सैक्टर-22 शास्त्री मार्कीट में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। संपदा विभाग की टीम वीरवार दोपहर को मार्कीट पहुंची। इस दौरान पहले तो टीम ने शास्त्री मार्कीट और किरण सिनेमा की पास वाली मार्कीट से बरामदे खाली करवाए। इसके बाद ही टीम ने दुकानों के अतिक्रमण को हटाना शुरू किया जिसके चलते दुकानदारों और टीम के बीच विवाद हो गया और जमकर कहासुनी भी हुई।

दुकानदारों का आरोप था कि पहले बाहर के एरिया को क्लीयर किया जाना चाहिए जिसके बाद वह दुकानों से खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे। इस दौरान तहसीलदार अनिल कुमार दून और इंफोर्समैंट इंचार्ज अनिल नारद भी उपस्थित थे। टीम के प्रभारी ने बताया कि उनकी टीम वीरवार दोपहर से ही मार्कीट में तैनात थी। इस दौरान 6 चालान भी काटे गए। उन्होंने निगम की टीम के साथ मिलकर ही ये ड्राइव चलाई थी जिसके चलते तीन से चार ट्रक सामान जब्त किया गया है। वैंडरों को हटाओ हम खुद उठा लेंगे सामान मार्कीट के दुकानदार योगेश सोनी ने बताया कि वह मार्कीट से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार हैं लेकिन वह चाहते हैं कि पहले मार्कीट के बाहर वैंडरों के एरिया को अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी वैंडरों ने मार्कीट में कब्जा किया हुआ है जिसे हटाने में निगम और संपदा विभाग की टीम पूरी तरह से फेल हुई है।