
कानपुर नगर, कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनो में यात्रियो का सामान चोरी करने वाले तीर शातिर चोरो को जीआपरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड लिया। तीनो शातिर सिटी साइड बैठककर चोरी की प्लानिंग कर रहे थे।
बताया जाता है कि जीआरपी पुलिस को मुखबिरतंत्र से सूचना मिली की ट्रेनो में चोरी की घटनाओं को अजंाम देने वाले तीन शातिर चोर सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड एक स्थान पर चोरी की प्लानिंग बना रहे है। तत्काल हरकत में आई जीआपी पुलिस ने एक्शन लोगकर घेराबंदी करते हुए छोटू खान, संजय व समीन को धर दबोचा। पुलिस की पूंछतांछ ने तीनों ने बताया िकवह सभी स्टेशन के आसपा सक्रीय रहते है और जब ट्रेन की स्पीड बहुत धीमी होती है तब उसमें चढकर यात्रियो का समान चोरी करते है। फिलहाल पुलिस ने चोरो के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए चोरो को जेल भेज दिया।