Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारत जोड़ो पद यात्रा निकालकर नफरतों को खत्म करने का दिया संदेश


कानपुर आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में सभी धर्मों के लोगों एक सुर में भारत जोड़ो अभियान की शुरुआत आज परेड से की ।
जिसको शिया काजी-ए-शहर मौलाना हामिद हुसैन, मंयक मिश्रा, सुरेश गुप्ता, शिवेन्द्रु मिश्रा ने मौलाना जहूर आलम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना की।पद यात्रा मे मौजूद हजारों की संख्या में युवाओं ने नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो, देश को तोड़ने वाले मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाए।। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि देश में पनप रही नफरतें को खत्म करने की शुरुआत आज हम मोहब्बत से करने के लिए जमा हुए हैं। हाशमी ने बताया कि आज हिन्दु समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने आज लखनऊ से मुसलमानों भारत छोड़ो अभियान शुरू किया है जिसका जवाब देते आज हम यहां भारत जोड़ो अभियान चला रहे हैं।शिक्षक पार्क परेड से शुरू होकर गांधी प्रतिमा पर खत्म हुआ पद यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, जावेद मोहम्मद खान, हाजी इखलाक मिर्जा, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मोहम्मद आसिफ कादरी, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद राशिद, हाफिज़ अब्दुल समद, हाफिज़ वाहिद अली, हाजी युसुफ मन्सूरी, उमर मारुफ, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।