सावन में 1 अगस्त को अमावस्या पड़ रही है। उसको हरियाली अमावस्या के भी नाम से जाना जाता है। 1 अगस्त हरियाली अमावस्या को 125 वर्ष बाद अद्भुत पंच महायोग बन रहा है। हरियाली अमावस्या को बाबा भोलेनाथ के साथ मां पार्वती की आराधना की जाती है। मां पार्वती अपने भक्तों पर विशेष कृपा करेंगी।
सावन की इस हरियाली अमावस्या को यानी 1 अगस्त को पंच महायोग अमृत सिद्धि पुष्पा मृत सिद्धि शुभ योग एक साथ पढ़ रहे हैं। मान्यता है कि इस दिन सुहागिनों मां पार्वती से अपने सुहाग को अमर रखने की प्रार्थना करती हैं मां पार्वती का विधिवत पूजन अर्चन कर सुहागिनी सुहाग का सामान बांटती है।
यह भी मान्यता है कि इस दिन पौधारोपण से सुख व समृद्धि पुण्य आदि की प्राप्ति होती है। हरियाली अमावस्या को पौधा लगाने से हमारे जीवन पर उसका प्रभाव पड़ता है।
ये पेड़ लगा करें अपनी मनोकामनाएं पूरी:-
1. पीपल ,नीम, नागकेसर, गुड़हल, अश्वगंधा लगाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
2. पलाश, आंवला, सूरजमुखी, ब्राम्ही का पेड़ लगाने से शरीर में किसी प्रकार का रोग नहीं रहता ।
3. बिल्वपत्र, आंवला, तुलसी, केला का पौधा लगाने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
4. अर्जुन व नारियल का पौधा लगाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
5. नीम व कदंब का पेड़ लगाने से सुख की प्राप्ति हो।