स्नेह यात्रा : छठवें दिवस ग्राम चौरपिपरिया से प्रारंभ हुई यात्रा
सामाजिक सद्भाव और एकता का संदेश देते हुए आगे बढ़ रही स्नेह यात्रा
उमेश चौबे, सिलवानी।समाज के प्रत्येक वर्ग को धर्म से जोड़ने एवं सामाजिक सद्भाव हेतु मप्र जन अभियान परिषद द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। रायसेन जिले में यात्रा के छठवें दिवस 21 अगस्त को ग्राम चौरपिपरिया से प्रारंभ हुई। स्नेह यात्रा में स्वामिनी तत्वप्रियानंदा सरस्वती जी एवं श्रुति बहन पेटलाद (गुजरात) का ग्राम समिति संस्थाओं, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं तथा स्वैच्छिक संगठनों समेत ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात कलश यात्रा निकाली गई।
ग्राम चौरपिपरिया में जनसंवाद में स्वामिनी तत्वप्रियानंदा सरस्वती जी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि हम सब एक है हम सभी भारत मॉ की संतान हैं। हमें इसके वैभव को बनाये रखना है। वन, नदी, जंगल, भूमि, पर्वत को सहेजकर रखना ही हमारा प्रथम कर्तव्य है। स्वामिनी तत्वप्रियानंदा सरस्वती जी एवं श्रुति बहन द्वारा ग्रामीण माताओं, बहनो, भाईयों को रक्षा सूत्र बांधा गया। स्नेह यात्रा ग्राम चौरपिपरिया से प्रस्थान कर ग्राम खिरकाघाटी, डोकरी, सिंहपुरी से होते हुए दोपहर में गाडरवाडा पहुंची। यहां सत्संग, संकीर्तन और सहभोज किया गया।
द्वितीय खण्ड में स्नेह यात्रा ने सिलवानी विकासखण्ड के ग्राम सहजपुरी में प्रवेश किया, यहां स्नेह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात यात्रा पटना, गगनवाडा, ककरूआ, खमेरा पहुंची। स्नेह यात्रा का रात्रि भोज तथा विश्राम ग्राम खमेरा में होगा। दिनांक 22 अगस्त को स्नेह यात्रा उदयपुरा विकासखण्ड के ग्राम देवरी से प्रारंभ होगी। स्नेह यात्रा में संत श्री नागादास जी महाराज, रामकृष्ण जी सहित अन्य साधु-संत, मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, विकासखण्ड समन्वयक श्री वीरेन्द्र यादव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉ, नवांकुर संस्थाएं, स्वैच्छिक संगठन एवं सीएमसीएलडीपी मेंटर्स, छात्रों की सहभागिता रही।
0 टिप्पणियाँ