कनक वेयर हाउस का नाम सुर्खियों में आने पर प्रशासक रायसेन ने जाकर मूंग की ग्रेडिग करवाई जिसमें मापदंडों के अनुरूप ही मूंग पाई गई
उमेश चौबे,सिलवानी।सिलवानी से महज 12 किलोमीटर दूरी पर बना कनक वेयरहाउस पर घटिया किस्म की मूंग तुलाई एवं पैसे के लेनदेन की बात सुर्खियों में आने पर रायसेन से प्रशासक वेयरहाउस पहुंचे एवं अलग-अलग स्टिक से मूंग के बैग निकाल कर ग्रेडिंग करवाई एवं पंखा लगवाया ग्रेडिंग होने के बाद लगभग 100 कुंटल मूग में से मात्र 5 से 6 किलो भूसा कचरा एवं कुछ मात्रा में मिट्टी निकली जोकि मापदंडों के अनुसार दो से तीन परसेंट में ही पाई गई एवं जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया की मूंग की तुलवाई में किसी भी प्रकार की लेनदेन नहीं किया जा रहा है और ना ही किसी किसान से किसी प्रकार की पैसे की मांग की जाती है किसी भी प्रकार से वेयरहाउस संचालक की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है किसान नीलेश गौर ने बताया की किसान को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है और ना ही किसी से पैसा लेनदेन किया जाता है बल्कि झूठी अफवाहों के चलते बार-बार रायसेन अधिकारियों की टीम आती रहती है जिसके चलते तुलाई भी बंद है और बारदाना भी नहीं दिया जा रहा है साथी किसान योगेंद्र सिंह रघुवंशी का कहना है कि मूंग तुलाई में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है और ना ही समिति या वेयर हाउस संचालक और सर्वेयर के माध्यम से किसी भी प्रकार का पैसा की मांग की नहीं की जाती है।
अलग-अलग किसानों का कहना है कि मूंग तुलाई में उनको किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो रही है और नाही कोई पैसा हमसे मांगा जाता किसान जो कि दिन रात मेहनत करके मूंग की फसल को तैयार करता है और कभी भी वह खराब फसल नहीं लाता अच्छा माल ही बेचने को लाया जाता है घर पर भी मूंग की अच्छी तरह से सफाई करने के बाद ही वेयरहाउस लाता है और अगर उसमें कुछ कमी रह जाती है तो समिति और संचालक के माध्यम से छन्नी एवं ग्रेडिंग मशीन से साफ करके ही अपनी फसल को भेजता है
0 टिप्पणियाँ