Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर नागरिको ने रामपाल सिंह राजपूत का किया भव्य स्वागत,


कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर नागरिको ने रामपाल सिंह राजपूत का किया भव्य स्वागत



 उमेश चौबे, सिलवानी। मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर किया बजरंग चौराहा पर स्वागत,सिलवानी 22 अगस्त:- मप्र  शासन के द्वारा क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत को मप्र दीनदयाल अंत्योदय समिति का अध्यक्ष बना कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। इस आषय का पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम से रंजना पाटने उप सचिव मप्र शासन सामन्य प्रषासन विभाग के द्वारा जारी किया गया। रामपाल सिंह राजपूत कोे कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर सिलवानी विधानसभाक्षेत्र के नागारिको व कार्यकर्ताओ ने खुषी का इजहार किया। कैबिनेटमंत्री बनने के बाद श्री राजपूत का मंगलवार को प्रथम नगर आगमन हुआ। बजरंगचौराहा पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओ व नागरिको ने अपने चहेते विधायक रामपाल सिंह राजपूत का गर्मजोषी के साथ फूलमाला पहना कर जिंदाबाद के नारे लगा कर स्वागत किया।




यहां भाजपा मडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक, प्रथम नगर परिषद अध्यक्ष, बरिष्ठ भाजपा नेता संजय मस्ताना, भाजपा मंडलमहामंत्री संजू बनारसी, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू मतांबर, सलीम काजी, गिरजीस चौरसिया, आनंद समैया, पार्षद प्रतिनिधि मिलन जैन, राजीव समैया, राजेंद्र सोनी, विक्रांत सोनी सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ताओ ने रामपाल सिंह राजपूत का फूल मालाओ से स्वागत किया । फूल मालाओ से स्वागत किए जाने के साथ ही रामपाल सिंह राजपूत का शाल श्री फल भंेटकर सम्मान किया तथा साफा बांध कर मंत्री पद की बधाई भी दी।

स्वागत से पूर्व रामपाल सिंह राजपूत बजरंग चौराहा स्थित अनगढ़ हनुमान मंदिर पहुचें, यहां पर राम भक्त हनुमान तथा देवो के देव महादेव के दर्षन किए इसके अतिरिक्त शनि मंदिर भी पहुचे तथा शनिदेव के दर्षन कर देष दुनिया की समृद्वि की कामना की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ