*अज्ञात कारणों से गांव में आग से कई लोगों की गृहस्थी राख*
ग्रामीण व दमकल कर्मियों ने बुझाईं उठती हुई लपटें
हरदोई माधौगंज कुरसठ चौकी क्षेत्र के गांव डकौली में शनिवार दोपहर आग की लपटें उठने लगी। जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए खेतों में पम्पिंग सेट लगाकर व हैण्डपम्पों से पानी भरकर धधक रहीं लपटों को कुछ काबू में कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझा लिया तब तक कई लोगों का नुकसान हो गया।
आग लगने से सरला देवी उर्फ माण्डवी, सुरेश की सारी गृहस्थी खाक हो गई। घर में रखा अनाज से लेकर वस्त्र आदि सब कुछ स्वाहा हो गया। वहीं प्रेमलाल, तुलाराम, लालता, झाऊलाल, रामचरन, रतनलाल,घस्सू, अजयपाल, सुरेश, गोकरन, रूपचन्द्र, डोरीलाल, केदार, अवनीश कुमार, बक्शू, भिखारी, जयसिंह, दुलारे का भी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे लेखपाल कन्हैयालाल ने बताया कि दो लोगों की गृहस्थी की सारी सामग्री स्वाहा हो गई है।
वहीं अन्य 19 लोगों का भी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने आग लगते ही पशुओं को तबेलों से खोलकर दूर भगा दिया। एक दो पशु हल्के झुलस गए हैं शेष पशु हानि व जनहानि नही हुई है। चौकी इंचार्ज कुरसठ आदित्य मौर्या ने बताया कि जान माल का नुकसान नही हुआ है। ग्रामीणों की जागरूकता के चलते पुलिसकर्मी, दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है। मौके पर डायल 112 के जवान भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ