Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर के होलसेल कपड़ा मार्केट के चारो टावरों में लगी भीषण आग, 250 दुकानें आग की चपेट में करोड़ों का नुकसान


कानपुर नगर। कानपुर के अनवर थाना क्षेत्र अंतर्गत थोक कपड़ा व्यापार के सबसे बड़े बाजार में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में पहले होलसेल कपड़ा मार्केट का एक टावर आया आंख पर काबू पाने के कारण देखते ही देखते उसने पास के अन्य टावरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ए आर टावर, मसूद टावर 1, मसूद टावर 2, और हमराज़ टावर में लगी आग। 

आज से लगभग 250 से भी ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई वहीं पर तेज़ हवा के चलते आग बुझाने में आ रही है दिक्कते। लगभग 70 करोड़ से ज्यादा का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।



लगभग 4 दर्जन से ज़्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी। आग बुझाने का प्रयास अभी भी लगातार जारी। कानपुर कमिश्नर भी मौके पर मौजूद। कानपुर के सटे दूसरे जनपदों से भी लिया जा रहा है मदद। 


मार्केट मे लगी आग ने लिया विकराल रूप...

दमकल क़ी आधा दर्जन गाड़िया आग बुझाने मे जुटी।दमकल की गाड़ियों को करनी पड़ रही है काफी मशक्कत.


लखनऊ के लिवाना होटल कांड की तरह हो सकता है बड़ा मामला। कांपलेक्स के निर्माण के वक्त नहीं रखा गया था मानाकों का ध्यान।प्राधिकरण के जिम्मेदारों की लापरवाही से हो गया था कंपलेक्स का मानक विहीन निर्माण।


यदि कांपलेक्स के निर्माण के वक्त प्राधिकरण के नियमों का ना हुआ होता उल्लंघन तो दमकल की गाड़ियों को इतनी मशक्कत ना करनी पड़ रही होती शायद आग इतना विकराल रूप धारणा न कर पाती।अनवरगंज थाना क्षेत्र के हमराज कॉम्पलेक्स मार्केट क़ी घटना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ