कानपुर नगर। सिविल डिफेंस, गोविंद नगर प्रखंड के पोस्ट-1 की मासिक बैठक पोस्ट वार्डन लक्ष्मीकांत अग्निहोत्री के निवास सेवाग्राम कॉलोनी, दादा नगर कानपुर में संपन्न हुई डिप्टी डिवीजन वार्डन राजीव अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता की तथा समापन आईसीओ राजेश निगम ने किया।
बैठक में महापुरुषों की जन्मतिथि पर कार्यक्रम आयोजन करने पर चर्चा की गई, रिक्त भर्तियों को शीघ्र भरने एवं प्रशिक्षण पर जोर दिया गया, सभी वार्डनओं के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है बताया गया वार्डनो ने आए हुए अधिकारियों का आभार प्रकट किया पोस्ट वार्डन लक्ष्मीकांत, राहुल गुप्ता, अमन श्रीवास्तव सूचि शेरवानी, जितेश शेरवानी, रितिक श्रीवास्तव, अनिल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ