-नगर निगम तैयार करा रहा है स्मार्ट पार्किंग
-यातायात सुधार में साबित होगा मील का पत्थर
-पुलिस कमिश्नरेट व नगर निगम द्वारा लोगों से मांगे गए थे सुझाव
-सोमवार को पुलिस आयुक्त ने किया निरिक्षण
-स्मार्ट पार्किंग में तैयार होने लगे वाहनों के लिये बॉक्स
कानपुर नगर । शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम प्रयासरत हैं। स्मार्ट पार्किंग इस दिशा में जल्द ही मील का पत्थर साबित होगी। मोती झील के बाद अब फूल बाग में स्मार्ट पार्किंग अपना मूर्त रूप लेने लगी है।
सोमवार को पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने फूल बाग में तैयार हो रही स्मार्ट पार्किंग का स्थल निरीक्षण किया। साथ ही पार्किंग के लिए सुझाव भी दिए। नगर निगम द्वारा यह पार्किंग तैयार की जा रही है। स्मार्ट पार्किंग के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लोगों से सुझाव मांगे गए थे। लोगों द्वारा आए हुए सुझावों को शामिल करते हुए स्मार्ट पार्किंग को बनाया जा रहा है। इसके पहले मोतीझील में भी स्मार्ट पार्किंग तैयार की जा चुकी है। जिससे वहां आने वाले सैकड़ों वाहनों को स्थान मिलने लगा है। साथ ही इस व्यवस्था से हजारों लोगों को उच्च स्तरीय सुविधा भी प्राप्त हो रही है।
यह आए थे सुझाव
कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम द्वारा लोगों से फूल बाग में बनाई जा रही स्मार्ट पार्किंग के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए थे। जिसमें लोगों ने सुझाव दिए कि इस पार्किंग में सबसे अधिक जगह मोटरसाइकिल व अन्य दो पहिया वाहनों के लिए दी जाए। साथ ही साथ ठेलों के लिए अलग से स्थान निश्चित किया जाए। इसके साथ ही बसों के लिए बॉक्स बनाए जाएं। ताकि हर प्रकार के वाहनों के लिए उचित व पर्याप्त स्थान तय हो सके जिससे स्मार्ट पार्किंग का फायदा हर किसी को मिल सके।
0 टिप्पणियाँ