17 नवंबर को मैहर लान के पीछे घायल मिला था गोलू
इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कालेज में हुई मौत
कानपुर नगर। प्रेम प्रसंग की जानकारी दोस्त किसी और को न बता दे इसलिये ईंटो से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। थाना बर्रा क्षेत्र में हुई घटना का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कर दिया। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर उसके पास से वारदात में प्रयुक्त ईंटे भी बरामद कर ली हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक रसूलाबाद निवासी गोलू पुत्र रवीन्द्र कुमार किराए के मकान में जरौली फेस-2 में रहता था। 17 नवंबर को मैहरलान के पीछे घायल अवस्था में पड़ा मिला था। इसकी सूचना रवीन्द्र ने पुलिस को दी और गोलू को इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जांच में जुटी थाना बर्रा पुलिस ने मूलरूप से फतेहपुर व वर्तमान में जरौली थाना बर्रा निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया। अभिषेक ने पूछताछ में बताया कि गोलू उसके प्रेम संबधो के बारे में जान चुका था। वह किसी के सामने मुंह न खोल दे इस डर से उसे इंटरलाकिंग ईंट से कुचलकर घायल कर दिया। पुलिस ने मौके से खून से सनी वारदात में प्रयुक्त दो ईंटे, खून से सने हुए कपड़े, एक मोबाइल भी बरामद हुआ।
घटना का अनावरण व गिरफ्तार करने वाली टीम- में उ.नि.सच्चिदानंद सिंह, उ.नि.प्रकाश नारायण द्विवेदी, उ.नि. दिवाकर पांडेय, हे.का. सुदीप कुमार, हे.का. देवेन्द्र सिंह, हे.का. प्रदीप कुमार, का.यशपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, शिवशंकर, विकाश कुमार शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ